Source: Social Media 17 Feb 2023

नई नवेली दुल्हन स्वरा ने शादी में पहनी मां की 40 साल पुरानी साड़ी, लगीं खूबसूरत

स्वरा भास्कर ने कोर्ट मैरिज की

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अचानक कोर्ट मैरिज कर फैंस को खूबसूरत सरप्राइज दिया है. 

एक्ट्रेस ने वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटो शेयर कर अहम जानकारी दी है. स्वरा ने शादी के दिन अपनी मां की ब्राइडल साड़ी पहनी.

स्वरा ने फोटो के साथ लिखा- ये मेरी मां की ब्राइडल साड़ी है, जो करीब 40 साल पुरानी है. ज्वैलरी भी उनकी मां की हैं.

स्वरा ने मरून साड़ी के साथ व्हाइट जरदोजी ब्लाउज पहना है. फहाद ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा और मरून कलर की वेस्ट कोट पहनी है.

स्वरा ने नेकपीस, टीका, ईयरिंग्स, रेड लिपस्टिक और मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया. स्वरा ने बालों को खुला रखा था.

पोस्ट में स्वरा ने बताया कि उनके लिए शादी को महीनों तक यूं छिपाना आसान नहीं था. वो भी ऐसे शख्स के लिए जो अपनी बातें खुलकर शेयर करता है.

एक्ट्रेस ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है. कपल ने 6 जनवरी, 2023 को अपनी शादी रजिस्टर कराई थी.

स्वरा ने कई सालों तक राइटर हिमांशु शर्मा को डेट किया था. 2019 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 

फहाद समाजवादी पार्टी के नेता हैं. महाराष्ट्र सपा युवजन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वे बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं.