जब पति से बोलीं स्वरा, उम्र हो रही हैं शादी कर लो मियां, ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी
स्वरा भास्कर ने रचाई शादी
गुरुवार का दिन आम दिनों की तरह गुजर रहा था, तभी स्वरा भास्कर की शादी की खबर ने हर ओर खलबली मचा दी.
स्वरा ने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज कर ली है, दोनों की वेडिंग न्यूज ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
वेडिंग पिक्चर में स्वरा और फहाद एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं, दोनों के चेहरे की हंसी उनके नए सफर की खुशी बयां कर रही है.
अब जब स्वरा और फहाद अहमद की शादी हो गई है, तो ऐसे में उनकी लव स्टोरी जानना भी बनता है.
स्वरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी और फहाद की मुलाकात 2019 दिसंबर में हुई थी. प्रोटेस्ट के दौरान दोनों एक-दूसरे के पास थे, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि जल्द ही वो प्यार की गिरफ्त में आ जाएंगे.
साथ प्रोटेस्ट करते-करते स्वरा-फहाद दोस्त बने. फहाद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में इनवाइट भी किया था, लेकिन उस वक्त एक्ट्रेस ने कहा कि वो शूट में बिजी हैं और शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी.
फहाद-स्वरा की दोस्ती एक कदम आगे बढ़ी और दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा टाइम बिताने लगे. सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन कपल ने पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ली थी.
फहाद और स्वरा बातें इतनी आगे बढ़ीं कि इन्होंने साल के पहले महीने जनवरी में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी कर ली. 8 जनवरी को स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक मिस्ट्री मैन संग फोटो शेयर की थी, जिसमें वो मिस्ट्री मैन के सिर पर हाथ रखे नजर आई थीं.
शादी के बाद स्वरा ने सोशल मीडिया पर अपनी लव स्टोरी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के जरिए स्वरा ने बताया कि कैसे प्रोटेस्ट से शुरू हुई दोस्ती, पहले लव में बदली और अब उन्होंने शादी कर ली.
शादी की खबरों के बीच स्वरा का पुराना ट्वीट भी सामने आया है जिसमें उन्होंने फहाद अहमद को बर्थडे विश करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक फहद मियां. भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे. खुश रहो आबाद रहो, उम्र हो रही है अब शादी कर लो.
स्वरा-फहाद की दोस्ती राजनीतिक और समाजिक कारणों से हुई थी. वो पल भी आया जब दोनों ने हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया. स्वरा और फहाद को शादी मुबारक.
स्वरा भास्कर ने जिससे शादी की है वो समाजवादी पार्टी नेता हैं, महाराष्ट्र सपा युवजन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. फहाद ने टाटा इंस्टीट्यूट से एमएसडब्ल्यू किया है.