17 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जब इन सितारों की गुपचुप शादी ने सबको चौंकाया, खास अंदाज में किया ऐलान

जब सेलेब्स ने शादी कर चौंकाया

स्वरा भास्कर ने अपनी शादी से फैंस को सरप्राइज दिया है. लेकिन उनसे पहले और भी स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी शादी की खबर से देशभर के होश उड़ा दिए थे.

स्वरा ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद संग अपनी कोर्ट मैरिज का ऐलान 16 फरवरी को किया था.

यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से 4 जून 2021 को गुपचुप शादी कर ली थी. इसकी खबर उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए देकर सभी को चौंका दिया था.

नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी से बड़ा झटका फैंस के लिए कोई नहीं हो सकता. दोनों एक दूसरे को अपना दोस्त बताते थे और फिर मई 2018 में पति-पत्नी हो गए.

सुपरस्टार संजय दत्त ने मान्यता दत्त से 2008 में गुपचुप तरीके से तीसरी शादी की थी. इसके बारे में किसी को नहीं पता था.

प्रीति जिंटा ने जीन गुडइनफ संग फरवरी 2016 में शादी की थी. लॉस एंजलिस में हुई दोनों की इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.

जॉन अब्राहम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कभी बात नहीं करते हैं. कहा जाता है कि प्रिया रुंचल से 2014 में उन्होंने यूएस में छुट्टियों के दौरान शादी कर ली थी. 

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने इटली में चोरी चुपके शादी की थी. इस शादी के बारे में बस दोनों के परिवार को पता था.

सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी के समय यही बात क्लियर नहीं हो पा रहा था कि वो सही में शादी कर रही हैं या फिर उनका कोई नया गाना आने वाला है. लेकिन अक्टूबर 2020 को उन्होंने रोहनप्रीत संग सच में शादी रचाई थी.

सना खान एक अचानक शोबिज छोड़ने से फैंस पहले ही चौंके हुए थे, उन्होंने अपनी शादी की खबर देकर सभी के होश ही उड़ा दिए थे. मुफ्ती अनस सईद से उनकी शादी नवंबर 2020 में हुई थी.

एक और शादी जो इटली में हुई थी. सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस सुरवीं चावला ने अपने बॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर से 2015 में शादी कर सभी को हैरान कर दिया था.