ट्रोल्स ने स्वरा भास्कर के पति को कहा 'छपरी', एक्ट्रेस ने दिया जवाब, बोलीं- ये अपमान...

8 AUG 2025

Photo: Instagram @reallyswara

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बेबाकी के लिए फेमस हैं. वो हेटर्स को भी मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं.

स्वरा भास्कर को आया गुस्सा

Photo: Instagram @reallyswara

ऐसे में कोई उनके पति फहाद अहमद पर कमेंट कर दे, तो सोचिए स्वरा उस ट्रोल की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.

Photo: Instagram @reallyswara

इन दिनों स्वरा शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिख रही हैं. शो में उनके पति फहाद भी नजर आ रहे हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और दोनों की नोकझोंक पसंद की जा रही है.

Photo: Instagram @reallyswara

लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो फहाद के लुक्स पर कमेंट कर रहे हैं. एक ऐसे ही यूजर की स्वरा ने क्लास लगाई है.

Photo: Instagram @reallyswara

शख्स ने उनके पति को छपरी का टैग दिया था. फहाद को लेकर ऐसी बात किए जाने पर एक्ट्रेस का गुस्सा भड़का है.

Photo: Instagram @reallyswara

यूजर ने X पर लिखा था- जब परिणीति चोपड़ा को देखा कि वो अपने पति को पीआर के लिए टॉक शोज में ले जा रही हैं. स्वरा ने भी ऐसा करने की सोची.

Photo: X @ReallySwara

स्वरा अपने डोंगरी के छपरी पति को रियलिटी शो में लेकर आई. PR को भूल जाओ, उनके पति बिल्कुल डोंगरी के ठेले वाले जैसे लग रहे थे.

Photo: Instagram @reallyswara

यूजर को करारा जवाब देते हुए स्वरा ने ट्रोल के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. फिर लिखा- ये इंसान जो खुद को प्राउड हिंदू और अंबेडकरवादी बताता है, शायद नहीं जानता कि छपरी जातिवादी शब्द है.

Photo: Instagram @reallyswara

''ये एक अपमानजनक शब्द है जिसे उस समुदाय के लिए यूज किया जाता है जो छप्पर या झोपड़ी बनाता है. डोंगरी या कहीं भी ठेला लगाने वाला होने में कोई बुराई नहीं है.''

Photo: Instagram @reallyswara

स्वरा को इस मुद्दे पर उनके फैंस ने सपोर्ट किया है. वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस मां बनने के बाद से फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं.

Photo: Instagram @reallyswara