25 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'सूटकेस, फ्रिज...' फहाद संग शादी के बाद ट्रोल हुईं स्वरा, हेटर्स को दिया जवाब 

हेटर्स को स्वरा का जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहाद अहमद शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू कर चुके हैं. 

 एक ओर जहां कई लोग स्वरा और फहाद की खुशियों में खुश दिखे. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. 

 हालांकि, जब-जब लोगों ने स्वरा को ट्रोल किया है, उन्होंने बेबाक होकर जवाब दिया है. फिर शादी के बाद वो कैसे चुप रहतीं. स्वरा ने हेटर्स को जवाब देते हुए अपनी कोर्ट मैरिज की कुछ फोटोज शेयर की हैं. 

शादी की हंसती-मुस्कुराती फोटोज शेयर करते हुए स्वरा लिखती हैं,  नफरत करने वाले: सूटकेस, फ्रिज, नाजायज, धर्मांतरण ब्लाह..ब्लाह.. ब्लाह.. हम. इस कैप्शन के साथ स्वरा ने हार्ट आई इमोजी भी शेयर किया है. 

 इस छोटी सी पोस्ट के जरिए स्वरा ने अपने हेटर्स को बता दिया कि वो और फहाद अपनी लाइफ में काफी खुश हैं. उन्हें दुनिया के कमेंट्स और राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है. 


 2019 दिसंबर में प्रोटेस्ट के दौरान स्वरा और फहाद की पहली मुलाकात हुई थी. यहीं से उनकी जान-पहचान हुई और फिर दोनों दोस्त बन गए. 

धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदली और मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा. वो दिन भी आया जब उन्होंने शादी करके लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया. 

स्वरा और फहाद ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 6 जनवरी, 2023 को अपनी शादी रजिस्टर कराई थी. 

कोर्ट मैरिज करके सबको सरप्राइज करने वाली स्वरा मार्च में बिग फैट इंडियन वेडिंग प्लान कर रही हैं.