16 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

स्वरा भास्कर मरून साड़ी में बनीं दुल्हन, शादी में पहुंचीं सोनम कपूर

स्वरा- फहाद ने रचाई शादी

स्वरा भास्कर चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड फहाद जिरार अहमद संग शादी कर ली है. 

सोर्स- योगेन शाह

दोनों ने 6 जनवरी 2023 को कोर्ट में शादी रजिस्टर कराई थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. 

सोर्स- योगेन शाह

साथ ही फहाद अहमद के नाम की रची मेहंदी वाले हाथों की भी एक फोटो शेयर की. 

सोर्स- योगेन शाह

अब दोनों की सेलिब्रेशन पार्टी की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पूरे परिवार संग नजर आ रही हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

पार्टी में करीबी दोस्त और परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए. हर कोई इस मौके पर खुश नजर आया. 

सोर्स- योगेन शाह

लुक की बात करें तो स्वरा ने मरून साड़ी पहनी हुई है. व्हाइट जरदोजी ब्लाउज के साथ इसे पहना है. 

सोर्स- योगेन शाह

हाथों पर मेहंदी लगी है. एम्रेल्ड और पर्ल मांग टीका और चोकर नेकपीस के साथ इन्होंने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. 

सोर्स- योगेन शाह

फहाद को गले लगाए स्वरा कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

वहीं, फहाद ने रेड जैकेट और व्हाइट कुर्ता- पायजामा पहना हुआ है. 

सोर्स- योगेन शाह

स्वरा और फहाद की शादी के सेलिब्रेशन में बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेस सोनम कपूर और दिव्या दत्ता भी शामिल हुईं. 

सोर्स- योगेन शाह

दिव्या ने ब्राउन चिकनकारी सूट पहना था, जिसके साथ ब्लॉक हील्स कैरी की थीं. 

सोर्स- योगेन शाह

वहीं, सोनम कपूर ने व्हाइठ सूट और रेड हैवी वर्क दुपट्टा कैरी किया था. इसके साथ गोल्डन कोल्हापुरी चप्पल पहनी थीं.

सोर्स- योगेन शाह

फैशन डिजाइनर अबू जानी भी स्वरा के इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. साधारण व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स में वह नजर आए. 

सोर्स- योगेन शाह