17 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

फहाद संग स्वरा की शादी से खुश नहीं सास? तस्वीर देखकर फैन्स ने पूछा

खुश नहीं स्वरा की सास

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने जैसे ही अपनी वेडिंग पिक्चर शेयर की, सोशल मीडिया पर त्यौहार सा माहौल बन गया. हालांकि, ये थोड़ा सरप्राइजिंग भी था. 

 स्वरा भास्कर की वेडिंग तस्वीरें देखते-देखते यूजर्स की नजर फहाद अहमद की अम्मी पर पड़ी. एक तरफ जहां फोटो में हर कोई मुस्कुराता दिखा. वहीं स्वरा भास्कर की सास थोड़ी शांत नजर आईं. 

यूजर्स का कहना है कि स्वरा भास्कर की सास फोटो में ऐसे एक्सप्रेशन देती दिखीं, जैसे वो इस शादी से बिल्कुल खुश नहीं हैं. 

स्वरा की सास के एक्सप्रेशन पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि डर का माहौल है. एक यूजर ने लिखा, लगता है कि अम्मी जान ने बहू की असली फिल्म देख ली. कई लोगों ने ये भी कहा कि तस्वीर में स्वरा के अलावा कोई खुश क्यों नहीं दिख रहा है. 


अब स्वरा भास्कर की सासू मां बेटे की चॉइस से सच में खुश हैं या नहीं, ये तो सिर्फ वही जानती हैं. 

 स्वरा भास्कर ने जिससे शादी की है, वह समाजवादी पार्टी के नेता हैं. महाराष्ट्र सपा युवजन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. फहाद, यूपी के बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं. 

स्वरा और फहाद की मुलाकात साल 2019 दिसंबर में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. फिर दोनों की दोस्ती हुई और बाद में यही दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई. 

स्वरा ने शादी पर मां की 40 साल पुरानी साड़ी और गहने पहने थे, मरून कलर की साड़ी में दुल्हन बनीं स्वरा बेहद खूबसूरत नजर आईं. एक बार फिर स्वरा और फहाद को शादी की ढेर सारी बधाई.