20 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लाखों का है स्वरा भास्कर का मंगलसूत्र, स्पेशल है मीनिंग, इस संस्कृति से है जुड़ाव

स्वरा का स्पेशल मंगलसूत्र

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी शादी के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज को शेयर किया, जिनमें उनके मंगलसूत्र की झलक मिल रही है.

13 मार्च को स्वरा भास्कर ने तेलुगू स्टाइल में शादी की थी. इसके बाद उन्होंने 16 मार्च को अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी.

इस पार्टी से आईं तस्वीरों में स्वरा रेड डिजाइनर लहंगा पहने दिखीं. हार, मांगटीका और ईयररिंग्स के साथ उन्होंने काफी अलग स्टाइल के मंगलसूत्र को पहना था.

रिपोर्ट्स की मानें तो लाखों की कीमत वाला ये मंगलसूत्र साउथ इंडियन संस्कृति से जुड़ा है. इसे थाली कहते हैं. तेलुगू भाषा में इसे Nallapoosalu  कहते हैं.

स्वरा के पिता सी उदय भास्कर तेलुगू मूल के हैं. उनका जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो स्वरा का मंगलसूत्र तेलुगू संस्कृति का प्रतीक है.

अपनी तेलुगू वेडिंग पर स्वरा ने रेड ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने गोल्ड की ज्वेलरी पहनी और बालों में गजरा लगाया था.

अपनी शादी के रिसेप्शन में स्वरा भास्कर ने खूबसूरत ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था. इस लहंगे को पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान ने बनाया है.

स्वरा भास्कर की विदाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस को रोते देखा जा सकता है.

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की मुलाकात दिल्ली में प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और आज वो पति-पत्नी बन गए हैं.