एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी शादी का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग सात जन्म साथ रहने की कसमें खाई थीं.
स्वरा की जिंदगी में आई सौतन
लेकिन अब स्वरा ने खुलासा किया है कि उनकी एक सौतन भी है. स्वरा ने फोटोज शेयर कर पति फहाद के 'ओरिजिनल स्पाउस' से फैंस को मिलवाया है.
नहीं, नहीं डरने की बात नहीं है. असली में स्वरा की सौतन कोई और नहीं बल्कि उनके पति के बेस्ट फ्रेंड आरिश कमर हैं.
आज आरिश का जन्मदिन है. ऐसे में स्वरा ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए एक मजेदार मैसेज लिखा है.
दोस्त के लिए बर्थडे पोस्ट में स्वरा भास्कर ने लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे दोस्त, कॉमरेड और फहाद की असली पत्नी आरिशकमर.'
उन्होंने आगे लिखा, 'हमारा हमेशा साथ देने का शुक्रिया. तुम शुरुआत से हमारे साथ हो. तुमने ध्यान रखा कि हमारे कोर्ट के पेपर समय से जमा करवाए. हमारे विटनेस बने. तुम बेस्ट 'सौतन' हो.'
स्वरा भास्कर ने इस साल जनवरी में अपनी कोर्ट मैरिज का ऐलान किया था. इस खबर ने सभी को काफी चौंकाया.
मार्च 2023 में स्वरा ने फहाद अहमद से रस्मों-रिवाज के साथ शादी की थी. इस शादी के फोटोज जमकर वायरल हुए.
कपल की मुलाकात दिल्ली में प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. उन्हें प्यार हुआ और अब वो जन्मों-जन्मों के लिए एक होकर खुशियों भरी जिंदगी बिता रहे हैं.