5 Aug 2025
Photo: Instagram @reallyswara
सेलेब्रिटी कपल शो 'पति पत्नी और पंगा' में स्वरा भास्कर और फहाद अहमद अपनी कंपैटिबिलिटी को टेस्ट करने आए हैं.
Photo: Instagram @reallyswara
ये पहली बार है जब फहाद और स्वरा साथ में कोई शो कर रहे हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Photo: Instagram @colorstv
फहाद का मजाकिया अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है. कल एक दूसरे की टांग खिंचाई करने का मौका नहीं छोड़ता है.
Photo: Instagram @colorstv
उनका नया वीडियो सामने आया है जहां स्वरा और फहाद की जोड़ी का रियलिटी चेक होना है. दोनों के साथ एक मजेदार गेम खेला जा रहा है.
Photo: Instagram @colorstv
दोनों को अपोजिट खड़ा किया गया है. फिर सोनाली फहाद का हाथ पकड़कर उनसे पूछती हैं कि स्वरा के मांग टीके में कितने मोती हैं?
Photo: Instagram @colorstv
जवाब में फहाद एक्ट्रेस संग फ्लर्ट करते हुए बताते हैं कि उन्हें तो बस उनकी पिंक बिंदी ही नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @colorstv
मैम आपने इतने प्यार से मुझे सवाल पूछ रहे हो, मुझे स्वरा के बारे में कुछ याद नहीं आ रहा है. मैम स्वरा को छोड़िए ना..
Photo: Instagram @colorstv
ये सुनते ही स्वरा घूमते हुए पति को डांटने लग जाती हैं. वो फहाद के मस्ती में मारती हैं. फिर कहती हैं- लड़की देखी नहीं कि दिमाग शट डाउन हो गया.
Photo: Instagram @colorstv
पति पत्नी और पंगा को कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 की जगह पर लाया गया है. शो की सभी सेलेब्रिटी जोड़ियां दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं.
Photo: Instagram @colorstv