12 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हल्दी सेरेमनी में स्वरा की पति संग मस्ती, फोटोज वायरल, फैंस बोले- माशाल्लाह

स्वरा की हल्दी

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी शादी की हर रस्म को अलग अंदाज में निभाने की कोशिश कर रही हैं. अब उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आईं हैं.

तस्वीरों में स्वरा को शौहर फहाद अहमद के साथ देखा जा सकता है. दोनों हल्दी के साथ-साथ होली के रंगों में भी रंगे हुए हैं.

स्वरा और फहाद की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं कई कन्फ्यूज भी हैं.

बहुत से यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये सही में एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें हैं या फिर उन्होंने होली मनाई है. 

फैंस स्वरा की खुशियों में इजाफा करते हुए उन्हें खूब दुआएं दे रहे हैं. कुछ ने फोटोज देख लिखा, माशाल्लाह. तो कुछ ने दोनों को शुभकामनाएं दीं.

वैसे स्वरा और फहाद दोनों ने सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर कर ऐलान किया है कि वो जिंदगी के सभी रंग साथ मनाने वाले हैं.

स्वरा भास्कर, फहाद अहमद के साथ पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुकी हैं. इस शादी का खुलासा कर उन्होंने फैंस को चौंका दिया था.

अब जल्द ही दोनों की 'शहनाई वाली शादी' यानी निकाह होने जा रहा है. कुछ दिन पहले ही इस निकाह का कार्ड इंटरनेट पर वायरल हुआ था.

फहाद से स्वरा की मुलाकात दिल्ली में प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में तब्दील हो गई. अब दोनों हमसफर बन चुके हैं.