बधाई हो! एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर वेडिंग फोटोज शेयर की हैं.
करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में कपल ने शादी की रस्में निभाईं. दुल्हन बनीं स्वरा का ब्राइडल लुक शानदार है. स्वरा ने अपनी नानी के फार्महाउस में शादी रचाई.
वे साउथ इंडियन ब्राइड बनीं. स्वरा ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे तेलुगू दुल्हन बनी हैं. उनकी वेडिंग में Carnatic vocalist सुधा रघुरमन ने लाइव परफॉर्म किया था.
स्वरा ने गोल्डन-रेड सिल्क साड़ी के साथ ट्रेडिशनल जूलरी पहनी. नोज रिंग, माथापट्टी, ईयरिंग्स, नेकलेस, मैचिंग बैंगल्स-हेयर एक्सेसरीज के साथ एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया.
उनके पति फहाद अहमद ने क्रीम कुर्ता-पायजामा पहना. जिसे उन्होंने बेज कलर की नेहरू जैकेट संग पेयर किया.
पिछले महीने कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने धूमधाम से ट्रैडिशनल वेडिंग की. खबरों के मुताबिक, स्वरा ने बिना सात फेरे लिए और बिना निकाह पढ़े शादी रचाई है.
स्वरा ने इंस्टा स्टोरी पर प्री-वेडिंग फंक्शंस की भी तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस की सिंपल वेडिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं.
संगीत और मेहंदी सेरेमनी में स्वरा ने जमकर डांस किया. अपनी शादी के हर फंक्शन में स्वरा खूबसूरत लगी हैं.
फैंस और सेलेब्स ने स्वरा को शादी की मुबारकबाद दी है. शादी की हर तस्वीर में स्वरा के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. फैंस चाहते हैं स्वरा यूं ही मुस्कुराती रहें.
स्वरा और फहाद की लव स्टोरी प्रोटेस्ट के दौरान शुरू हुई थी. फहाद समाजवादी पार्टी के नेता हैं. वे यूपी के बहेड़ी के रहने वाले हैं.