बॉलीवुड डीवा स्वरा भास्कर शादी के तीन महीने बाद मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके फैंस संग गुड न्यूज शेयर की.
स्वरा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
स्वरा इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. वहीं अब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नई फोटो शेयर की है.
तस्वीर में वो ढीला-ढाला प्रिटेंड वन पीस पहने हुए दिख रही हैं. सोफे पर बैठ कर स्वरा खुशी-खुशी बेबी फ्लॉन्ट करती दिखीं.
एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है. इसके साथ ही उन्होंने पाउट बनाते हुए तस्वीर पर हार्ट बनाया.
स्वरा लिखती हैं, 'बेबी ऑन बोर्ड'. स्वरा की तस्वीर और कैप्शन बता रहा है कि वो अपने आने वाले बेबी के लिए कितनी एक्साइटेड हैं.
फैंस भी स्वरा की खुशी में खुश नजर आ रहे हैं. हर कोई उन्हें लाइफ के नए फेज के लिए बधाई दे रहा है.
एक्ट्रेस ने इस साल की शुरुआत में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी.
शादी के बाद कपल ने फैमिली और दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा था.