16 March 2023 सोर्स- अमरदीप कुमार

स्वरा का वेडिंग रिसेप्शन, राहुल गांधी-जया बच्चन समेत पहुंचे कई दिग्गज, Photos

स्वरा की रिसेप्शन फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग निकाह कर लिया है. 

बीती रात कव्वाली नाइट रखी गई थी, जिसमें अखिलेश यादव भी पहुंचे थे. 

16 मार्च को एक्ट्रेस का दिल्ली में रिसेप्शन हो रहा है. इसमें पॉलिटिक्स और इंडस्ट्री से कई दिग्गज लोग पहुंचे हैं. 

जया बच्चन भी स्वरा और फहाद के रिसेप्शन में पहुंची हैं. व्हाइट और येलो सूट में एक्ट्रेस काफी एलीगेंट लग रही हैं.

मुंह पर मास्क लगाए जया बच्चन, स्वरा की मम्मी के साथ नजर आईं. 

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी रिसेप्शन का हिस्सा बनें. 

शशि थरूर भी स्वरा और फहाद के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे. 

स्वरा और फहाद को बधाई देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे. 

स्वरा के लुक की बात करें तो इसे सिम्पल रखते हुए एक्ट्रेस ने हैवी वर्क वाला गोल्डन लहंगा पहना था.

पिंक ब्रोकेड ब्लाउज और रेड- गोल्डन दुपट्टे के साथ इसे टीमअप किया था. 

नेक में हैवी जूलरी, कानों में बड़े से ईयररिंग्स के साथ बालों को खुला रखा था. 

और सबसे खास नजर आया स्वरा का मंगलसूत्र जो गोल्ड का था.

वहीं, फहाद ने व्हाइट पायजामी और गोल्डन शेरवानी पहनी थी. 

फैन्स स्वरा और फहाद दोनों को शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.