बढ़ा वजन, शादी-बच्चे के बाद शोबिज से दूर एक्ट्रेस, बिन मेकअप-सादी साड़ी में देख हैरान फैंस

2 NOV 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपने पति फहाद अहमद के लिए गली गली जाकर चुनाव प्रचार कर रही हैं.

स्वरा का ट्रांसफॉर्मेशन

इसका एक वीडियो भी स्वरा ने शेयर किया, जहां उनका बदला लुक देख हर कोई हैरान रह गया. 

स्वरा सिम्पल सी व्हाइट-गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आईं. उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया हुआ था. 

इतना ही नहीं स्वरा ने बालों को भी सिम्पल टाइट पोनी में बांधा हुआ था. एक्ट्रेस का वजन भी बढ़ा हुआ नजर आया. 

ये देख फैंस जितना हैरान दिखे, कमेंट सेक्शन में उतना ही ट्रोल्स उन्हें खरी खोटी सुनाते नजर आए. 

ट्रोल्स ने स्वरा को जमकर बॉडीशेम किया. यूजर्स का मानना है कि एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी ओर ध्यान देना छोड़ दिया है. 

स्वरा ने फरवरी 2023 में नेता फहाद अहमद से सिविल मैरिज की थी. इसके 7 महीने बाद वो बेटी राबिया की मां बनी थीं. 

स्वरा आखिरी बार जहां चार यार फिल्म में नजर आई थीं. ये 16 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी. इसके बाद से एक्ट्रेस ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं.