फहाद संग कोर्ट मैरिज के बाद ढोल पर नाचीं स्वरा भास्कर, ससुराल वाले भी दिखे साथ
स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली है. अब एक्ट्रेस की रेजिस्ट्री से कुछ नए फोटोज सामने आए हैं.
स्वरा ने की कोर्ट मैरिज
फोटोज में स्वरा और फहाद को पेपर पर साइन करते और ढोल पर नाचते देखा जा सकता है.
नए फोटोज को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने भारत के स्पेशल मैरिज एक्ट की तारीफ की है.
उन्होंने कहा कि ये एक्ट लोगों को प्यार करने, अपने जीवनसाथी को चुनने और शादी करने का चांस देता है.
स्वरा के पति फहाद, जिरार अहमद के बेटे हैं, जो कांग्रेस से जुड़े हैं. फहाद एक साधारण परिवार से आते हैं.
स्वरा ने 16 फरवरी को अपने रिश्ते का ऐलान किया था. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया था कि कैसे उनकी मुलाकात दिल्ली में प्रोटेस्ट के दौरान फहाद से हुई और फिर प्यार हो गया.
कोर्ट मैरिज के बाद अब स्वरा और फहाद जल्द ही 'शहनाई वाली शादी' करने जा रहे हैं. दोनों का ब्याह मार्च में होगा.'
एक ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस ने बताया है कि अभी शादी के सेलिब्रेशन को प्लान करना बाकी है.
अपनी कोर्ट मैरिज के लिए स्वरा ने अपनी मां की 40 साल पुरानी ब्राइडल साड़ी पहनी थी.