swara bhasker
17 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
aajtak logo

फहाद संग कोर्ट मैरिज के बाद ढोल पर नाचीं स्वरा भास्कर, ससुराल वाले भी दिखे साथ

Shehnaaz Gill

स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली है. अब एक्ट्रेस की रेजिस्ट्री से कुछ नए फोटोज सामने आए हैं.

स्वरा ने की कोर्ट मैरिज

abdu rozik and salman khan

फोटोज में स्वरा और फहाद को पेपर पर साइन करते और ढोल पर नाचते देखा जा सकता है.

John Abraham

नए फोटोज को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने भारत के स्पेशल मैरिज एक्ट की तारीफ की है.

उन्होंने कहा कि ये एक्ट लोगों को प्यार करने, अपने जीवनसाथी को चुनने और शादी करने का चांस देता है.

स्वरा के पति फहाद, जिरार अहमद के बेटे हैं, जो कांग्रेस से जुड़े हैं. फहाद एक साधारण परिवार से आते हैं.

swara bhasker

swara bhasker

स्वरा ने 16 फरवरी को अपने रिश्ते का ऐलान किया था. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया था कि कैसे उनकी मुलाकात दिल्ली में प्रोटेस्ट के दौरान फहाद से हुई और फिर प्यार हो गया.

swara bhasker

कोर्ट मैरिज के बाद अब स्वरा और फहाद जल्द ही 'शहनाई वाली शादी' करने जा रहे हैं. दोनों का ब्याह मार्च में होगा.'

एक ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस ने बताया है कि अभी शादी के सेलिब्रेशन को प्लान करना बाकी है.

अपनी कोर्ट मैरिज के लिए स्वरा ने अपनी मां की 40 साल पुरानी ब्राइडल साड़ी पहनी थी.