ड‍िंपल यादव पर है स्वरा भास्कर को क्रश, बोलीं- दुनिया में सब होते हैं बाइसेक्शुअल

21 Aug 2025

Photo: Instagram/@reallyswara

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. स्वरा किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. साथ ही अपनी लाइफ को लेकर भी वो खुलासे करती रहती हैं. 

स्वरा को है डिंपल पर क्रश

Photo: Instagram/@reallyswara

स्वरा भास्कर ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बड़ा खुलासा कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर क्रश है. 

Photo: Instagram/@reallyswara

इस इंटरव्यू में स्वरा भास्कर के साथ उनके पति फहाद अहमद भी मौजूद थे. एक्ट्रेस ने कहा, 'हम सभी बाइसेक्सुअल हैं.' साथ ही उन्होंने कहा कि हेटरोसेक्सुअलिटी एक ऐसी विचारधारा है जो समाज ने हम पर थोपी है.

Photo: Instagram/@reallyswara

स्वरा बोलीं, 'अगर लोगों को उनकी मर्जी पर छोड़ दिया जाए तो हम असल में बाइसेक्सुअल हैं. लेकिन हेटरोसेक्सुअलिटी एक ऐसी विचारधारा है, जो हजारों सालों से हम पर थोपी गई है, क्योंकि मानव जाति को आगे बढ़ाने के लिए इसे नॉर्मल बनाना जरूरी था.'

Photo: Instagram/@reallyswara

स्वरा भास्कर से आगे उनके क्रश के बारे में पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत बड़ा वाला क्रश है, मैं जब डिंपल यादव जी से मिली.' इसपर फहाद ने कहा, 'अखिलेश यादव जी की वाइफ.'

Photo: Instagram/@socialist_dimpleyadav

स्वरा ने कहा कि उन्हें डिंपल यादव पर क्रश है. इसके बाद वो मजाक में पति फहाद की तरफ इशारा करके बोलीं कि महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी इनका करियर जाने वाला है.

Photo: Instagram/@reallyswara

स्वरा भास्कर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसपर विवाद भी खड़ा हो गया है. कुछ यूजर्स स्वरा को खरी-खरी सुना रहे हैं तो वहीं कुछ उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

Photo: Instagram/@reallyswara

इन दिनों स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद, शो 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक' में नजर आ रहे हैं. दोनों को मस्ती और झगड़ा करते देखा जाता है.

Photo: Instagram/@reallyswara