एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की शादी का जश्न अभी भी चल रहा है. उनके एक के बाद एक लुक्स सामने आ रहे हैं. अब स्वरा की विदाई का वीडियो वायरल हो गया है.
समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहाद अहमद संग स्वरा भास्कर ने शादी रचाई है. उनके नए वीडियो में एक्ट्रेस को लाल जोड़े में सजे देखा जा सकता है.
ये वीडियो विदाई के समय का है. स्वरा दरवाजे पर खड़ी हैं और रो रही हैं. उनकी आंखों में आंसू हैं और वो हर तरफ देख रही हैं.
एक्ट्रेस के इस वीडियो ने फैंस को इमोशनल कर दिया है. कई ने कपल को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए दुआएं दी हैं.
कुछ दिन पहले स्वरा और फहाद की शादी का रिसेप्शन हुआ था. इसमें एक्ट्रेस को शानदार डिजाइनर लहंगा पहने देखा गया.
इस रॉयल लहंगे को पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान ने बनाया है. स्वरा ने खूबसूरत लहंगा भेजने के लिए अली को शुक्रिया भी कहा.
अपने जबरदस्त लहंगे को फ्लॉन्ट करते हुए स्वरा ने कई फोटोज तो खिंचवाए ही, साथ ही वीडियो भी बनाए. उनका लुक फैंस का फेवरेट बन गया है.
स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद संग फरवरी में कोर्ट मैरिज की थी. अपनी शादी की खबर देकर स्वरा ने देशभर को चौंका दिया था.
शादी के बाद स्वरा भास्कर ने खास तरह का मंगलसूत्र पहना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने पिता की संस्कृति को इससे सम्मान दिया है.