स्वरा ने की बेटी की छठी, सास-ससुर संग मनाया जश्न, राबिया को लाड करते दिखे पति

1 Oct 2023

Credit: Swara Bhasker Instagram

स्वरा भास्कर ने 23 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. मां बनकर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं.

स्वरा की बेटी की हुई छठी

बेटी के 6 दिन का होने पर स्वरा भास्कर ने अपनी नन्ही लाडली की छठी की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. 

बेटी की छठी में स्वरा भास्कर येलो साड़ी में नजर आईं. उन्होंने अपनी लिटिल प्रिंसेस को भी येलो कपड़े पहनाए हुए हैं.

एक्ट्रेस के पति फहाद अहमद ने बेटी को गोद में लिया हुआ है. वहीं, स्वरा अपनी नन्ही परी को प्यार से निहार रही हैं.

स्वरा भास्कर की बेटी की छठी में उनके ससुरालवालों समेत मायके वाले भी शामिल हुए. परिवार के साथ एक्ट्रेस ने धूमधाम से बेटी का फंक्शन किया. 

बता दें कि स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी का नाम राबिया रमा अहमद रखा है.

एक्ट्रेस ने अपनी बेटी संग कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. हालांकि, अभी उन्होंने राबिया का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

मां बनकर स्वरा काफी खुश हैं. वो अपने पति और बेटी संग यादगार पल गुजार रही हैं.