बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में हैं. एक्ट्रेस इन पलों को पति फहाद अहमद संग जमकर एन्जॉय कर रही हैं.
स्वरा भास्कर की हुई गोदभराई
स्वरा अक्टूबर के महीने में अपने बेबी का वेलकम करेंगी. ऐसे में एक्ट्रेस के पति और दोस्तों ने उनके लिए एक सरप्राइज बेबी शावर पार्टी होस्ट की.
स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी गोदभराई सेरेमनी की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं.
एक फोटो में स्वरा पति फहाद और दोस्तों संग केक काटती हुई नजर आ रही हैं.
दूसरी तस्वीर में स्वरा Mommy to be के बलून संग पोज दे रही हैं, जबकि उनके पति फहाद Papa to be का बलून थामकर फोटो क्लिक कराते दिखे.
गोदभराई के फंक्शन में स्वरा ने पति और दोस्तों संग कई पोज दिए. उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी और प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बनता है.
स्वरा ने सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते उनके दोस्तों और पति फहाद ने उन्हें बेबी शावर के रूप में स्वीट सरप्राइज दिया.
स्वरा ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि पति ने उनके लिए बेबी शावर प्लान किया है. इसलिए वो पायजामा में ही आ गईं.
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में सभी का शुक्रिया अदा किया. स्वरा ने कहा कि उनका होने वाला बेबी बहुत लकी है, क्योंकि उसे इतने प्यार करने वाले लोग मिले हैं.
स्वरा की पोस्ट पर फैंस भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप दोनों अपने होने वाले बेबी के साथ खुश रहो. कई लोग हार्ट इमोजी के साथ कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.
स्वरा ने फहाद संग फरवरी 2023 में कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद मार्च में दोनों ने ट्रेडिशनल तरीके से शादी रचाई थी.
अब अक्टूबर 2023 में स्वरा के घर में बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. कपल अपने पहले बेबी के जन्म को लेकर सुपर एक्साइटेड है.