स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी धूमधाम से हो चुकी है. कपल ने बुधवार शाम खास कव्वाली नाइट रखी, जिसमें खास मेहमान नजर आए.
इस कव्वाली नाइट में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी नजर आए. उन्होंने कपल को बधाई और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
अखिलेश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें पार्टी में शिरकत कर कपल से मिलते देखा जा सकता है.
स्वरा और फहाद इस खास कव्वाली नाइट पर जबरदस्त अंदाज में नजर आए. पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
फहाद अहमद संग स्वरा भास्कर की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी. लाल जोड़े और गोल्ड ज्वेलरी में सजीं स्वरा के लुक को खूब पसंद किया गया था.
दोनों ने इससे पहले हल्दी और मेहंदी सेरेमनी भी रखी थी. हल्दी के साथ कपल ने होली भी सेलिब्रेट की थे. दोनों रंगों में डूबे नजर आए थे.
स्वरा और फहाद ने इससे पहले फरवरी में उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. दोनों के सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसका ऐलान किया था.
फहाद और स्वरा भास्कर की शादी के बारे में सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा था. सभी ने कपल को बधाइयां दी थीं.
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद को शादी की ढेरों बधाई!