16 Feb 2023 Source -Instagram

स्वरा के ट्वीट से चकराए यूजर्स, पति से बोलीं एक्ट्रेस- भाई का कॉन्फ‍िडेंस बरकरार रहे

ये कैसा रिश्ता?

स्वरा भास्कर की अचानक आई शादी की गुड न्यूज से तो फैंस यूं ही चकरा गए थे. लेकिन इस बीच वायरल होते उनके एक पुराने ट्वीट ने तो बवाल ही मचा दिया है. 

इस ट्वीट में स्वरा भास्कर अपने पति फहाद जिरार को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं, साथ ही भाई कहकर भी बुला रही हैं. 

स्वरा ने ट्वीट में लिखा- जन्मदिन मुबारक फहाद मियां! भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे. 

साथ ही स्वरा ने फहाद को जल्दी ही शादी करने की बात भी कही. एक्ट्रेस ने लिखा- खुश रहो आबाद रहो...उम्र हो रही है, अब शादी कर लो.

स्वरा के इस ट्वीट ने लोगों का दिमाग चकरा दिया है. यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं- कभी भाई कभी मियां, ये माजरा क्या है?

वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि- हुक्म की तामिल ऐसे ही होनी चाहिए.ये जोड़ी बनी रहे. 

हालांकि स्वरा के इस ट्वीट का फहाद ने जवाब भी दिया था. उन्होंने लिखा- तुमने वादा किया था तुम मेरी शादी में आओगे तो वक्त निकालो, लड़की मैंने ढूंढ ली है.

ये ट्वीट इसी साल 2 फरवरी का है. रिलेशनशिप में होते हुए दोनों का एक दूसरे से यूं ट्विटर पर मजाक करना ट्रोल्स के निशाने पर आ गया. 

स्वरा ने जिस वीडियो के जरिए अपने रिश्ते का ऐलान किया था, उसमें भी शामिल एक चैट में स्वरा, फहाद की शादी में आने का वादा करती दिख रही हैं.