गाजा में हवाई हमलों से मर रहे बच्चे, स्वरा भास्कर बोलीं- अपनी बेटी को निहारती हूं तो...

20 Oct 2023

फोटो- स्वरा भास्कर, इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आजकल अपनी न्यू बॉर्न बेबी गर्ल की परवरिश में बिजी हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने गाजा हमले पर एक पोस्ट शेयर की है. 

स्वरा ने लिखी पोस्ट

स्वरा ने लिखा है- मुझे लगता है कि हर न्यू मॉम अपने बच्चे को शांत और खुश होकर पूरा दिन निहारती है. उसकी तरह बच्चे के लिए कोई नहीं बन सकता. मैं भी कोई अलग नहीं. 

"बेबी को देखते हुए हमारे अंदर कई तरह के सवाल खड़े होते हैं. कई चीजें दिमाग में आती हैं, जिन्हें हम चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पाते."

"मेरी बेटी जब सो रही होती है तो मैं उसके शांत चेहरे को निहारती हूं और सोचती हूं कि अगर वो गाजा में जन्मी होती तो? साथ ही ये भी प्रार्थना करती हूं कि वो कभी इस तरह की स्थिति में न आए."

"सोचती हूं कि ये कितनी किस्मत वाली है कि उसे सारी चीजें मिली हैं. फिर सोचती हूं कि उन गाजा में जन्में बच्चों पर क्या बीत रही होगी जो हर रोज मारे जा रहे हैं."

"मेरा दिल सहम रहा है. मैं इस नफरत को झेल नहीं पा रही हूं. अस्पतालों पर बम गिराए जा रहे हैं. बच्चों को मारा जा रहा है. रिलीफ शेल्टर, चर्च, हर जगह तबाही देखने को मिल रही है."

"ये सब देखकर मेरे मन में आ रहा है कि हम कैसी जगह रह रहे हैं, जहां इंसानियत खत्म हो चुकी है."

"मैं बस प्रार्थना कर रही हूं कि गाजा के बच्चों को और तकलीफ न मिले, क्योंकि इस दुनिया से तो हम उम्मीद नहीं लगा सकते कि वो उनपर रहम करेगी."