9 अप्रैल को स्वरा भास्कर का जन्मदिन होता है. शादी के बाद अब उन्होंने अपना पहला जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके पति फहाद अहमद ने उन्हें मजेदार अंदाज में विश किया है.
फहाद ने स्वरा संग अपना रोमांटिक फोटो शेयर किया है. इसमें दोनों रेस्टोरेंट में साथ बैठे हैं. फोटो के साथ उन्होंने पत्नी के लिए स्पेशल मैसेज लिखा.
फहाद लिखते हैं- जन्मदिन मुबारक हो भाई. आपकी हिदायत मैंने अपने जन्मदिन पर ली और शादी कर ली. आपको ट्विटर से इसका पता चला होगा.'
'मेरी जिंदगी को हर तरह से पूरा करने के लिए शुक्रिया. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आपके जैसा दोस्त और मेंटर मिला. आई लव यू मेरे दिल. वैसे भाई शब्द जेंडर न्यूट्रल है.'
फहाद ने बीवी स्वरा का काफी प्यारा वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों की शादी के अनदेखे पल नजर आ रहे हैं.
स्वरा ने वीडियो पर कमेंट कर पति को थैंक यू कहा है. फैंस भी 'भाभी' स्वरा को जन्मदिन की बधाई देने में लगे हैं.
स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से मार्च में शादी की थी. इससे पहले दोनों अपनी कोर्ट मैरिज के चलते चर्चा में आए थे.
स्वरा और फहाद की मुलाकात दिल्ली में प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. दोनों दोस्त बने और फिर उन्हें प्यार हो गया. शादी के बाद कपल काफी खुश है.