बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हैं.
वह पॉलिटिकल और सोशल मुद्दों पर भी अपनी राय बड़ी बेबाकी से रखती हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पुराने घर का रिनोवेशन कराया और ढाई साल बाद वापस रहने पहुंचीं.
इस दौरान उन्होंने गृह प्रवेश की पूजा कराई और इसकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
फोटोज में स्वरा भास्कर साड़ी पहने ट्रेडिशनल लिबास में नजर आती हैं और पूजा करती दिखती हैं.
स्वरा द्वारा पोस्ट शेयर करने के बाद कमेंट बॉक्स में हमेशा की तरह इस बार भी उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.
एक्ट्रेस को फेक पर्सनालिटी वाला कहा गया. कहा गया कि उन्हें पूजा नहीं बल्कि नमाज पढ़नी चाहिए.
दरअसल, स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर मुस्लिमों के सपोर्ट में अपनी आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर पिछली बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं.
फिलहाल, वह फिल्म शीर कोरमा और जहां चार यार का हिस्सा हैं. दोनों ही फिल्में अभी रिलीज होनी बाकी हैं.