7 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'इंकलाब जिंदाबाद-कागज नहीं दिखाएंगे' जैसे नारों से सजा स्वरा भास्कर का वेडिंग कार्ड, हुईं ट्रोल

स्वरा का अनोखा वेडिंग कार्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग 16 फरवरी को कोर्ट मैरिज करके फैंस को चौंका दिया था.

लेकिन अब खबर है कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद होली के बाद शादी की पार्टी देने वाले हैं.

इस फंक्शन का कार्ड भी सामने आ गया है, जो स्वरा भास्कर की कोर्ट में शादी की ही तरह खास है.

इसके साथ एक स्पेशल मैसेज भी लिखा गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस कार्ड को बहुत ही शानदार अंदाज में डिजाइन किया गया है. इसके जरिए स्वरा और फहाद की लव स्टोरी को बताया गया है. 

स्वरा की मुलाकात फहाद से एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. उन्होंने अपने वीडियो के जरिए बताया था कि उनकी बिल्ली ने भी इसमें अहम रोल निभाया है.

स्वरा के कार्ड में एनिमेटेड चीजें शामिल हैं. जिनमें प्रोटेस्ट के नारों जैसे- इंकलाब जिंदाबाद, हम देखेंगे, कागज नहीं दिखाएंगे.

स्वरा ने कहा- हम उस पागलपन का जश्न मना रहे हैं, जो बसंत मार्च 2023 में दिल्ली में है.

इसमें शाहरुख खान कनेक्शन भी देखने को मिला है और यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. वहीं स्वरा ट्रोल भी हो रही हैं.