'डायरेक्टर ने कमरे में बुलाया, सीन की जगह रात बिताने की बातें करने लगा' जब हैरेस हुईं स्वरा भास्कर

7 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शोबिज इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की कहानी आम है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इसे झेल चुकी हैं. 

स्वरा से डायरेक्टर ने की गंदी बात

अपने एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कैसे रोल के लिए डायरेक्टर ने उनसे सेक्सुअल फेवर मांगा था.

स्वरा के अनुसार, एक डायरेक्टर ने शराब के नशे में उनके कमरे में एंट्री की थी. वो उन्हें गले से लगाना चाहता था. रोल के लिए उसने एक्ट्रेस से सेक्सुअल फेवर मांगा.

डायरेक्टर की इस कंडीशन को मानने से स्वरा ने इंकार कर दिया था. नतीजा ये रहा कि वो कई प्रोजेक्ट्स से निकाली गई थीं.

स्वरा ने कहा था- जब मैं इडंस्ट्री में नई थी, डायरेक्टर ने मुझे टेक्स्ट और डिनर इंवाइट्स भेजकर हैरेस किया था. पूरा दिन वो मेरा पीछा करता था और रात में फोन करता था.

एक सीन को डिस्कस करने के लिए मुझे उसके होटल रूम जाने को कहा था. वहां गई तो वो ड्रिंक कर रहा था. 

पहले ही हफ्ते में उसने लव , सेक्स और वन नाइट के बारे में बोलना शुरू कर दिया था. मेरे कमरे में शराब के नशे में आया और मुझे हग करने को कहा.

मैं डर गई थी. मैं अकेली थी और जवान थी. मैं पैकअप के बाद लाइट्स ऑफ कर लेती थी, मेकअप हटा देती थी. ताकि उसे लगे मैं सो चुकी हूं.

डायरेक्टर की हरकतों से तंग आकर स्वरा ने एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर से उसकी शिकायत की. स्वरा ने सुनिश्चित किया कि उन्हें सेट पर गार्ड किया जाए.