मुकेश अंबानी के बुलावे पर शादी में आए आचार्य कैलाशानंद, राधिका को पहनाई ये खास माला

13 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. अंबानी परिवार ने 12 जुलाई की शाम धूमधाम से छोटे बेटे की शादी की.

अनंत की हुईं राधिका

इस शादी के पल लगातार सामने आ रहे हैं. अनंत और राधिका की जोड़ी को आशीर्वाद देने स्वामी कैलाशानंद गिरी जी भी पहुंचे थे.

अनंत और राधिका ने गुरुजी के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लिया. गुरुजी को मुकेश और नीता अंबानी से लेते हुए भी देखा जा सकता है.

दूल्हा-दुल्हन के लिए आचार्य कैलाशानंद गिरी जी खास तोहफा लेकर आए थे. उन्होंने अनंत और राधिका को आशीर्वाद के रूप में रुद्राक्ष की माला दी.

गुरुजी से अखिलेश यादव और रजनीकांत ने भी मुलाकात की. अनंत और राधिका की शादी में उन्हें आशीर्वाद देने बाबा रामदेव भी आए थे, जिन्हें दूल्हे संग नाचते हुए देखा गया था.

कैलाशानंद जी से आशीर्वाद और रुद्राक्ष की माला पाकर दूल्हा-दुल्हन बेहद खुश नजर आए. राधिका मर्चेंट ने सिर झुकाकर उन्हें शुक्रिया कहा.

अपनी शादी में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी बेहद खूबसूरत आउटफिट में नजर आए थे. दोनों एक दूसरे को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखकर बेहद खुश थे.

वहीं अनंत और राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में श्री देवकीनंदन ठाकुर जी पहुंचे. उन्होंने भी नई जोड़ी को आशीर्वाद दिया.