जिस एक्ट्रेस की कार से हुई स्विस कपल की मौत, कभी रह चुकी शाहरुख की हीरोइन

4 Oct 2023

Credit: Instagram

फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान संग दिखीं एक्ट्रेस गायत्री जोशी तो आपको याद ही होंगी? अपनी सादगी से उन्होंने फैंस का दिल जीता था. गीता के रोल में उन्होंने दमदार एक्टिंग की. लेकिन...

कहां हैं गायत्री जोशी?

Credit: Instagram

कल्ट क्लासिक बनी फिल्म स्वेदश गायत्री की पहली और आखिरी मूवी थी. चाहे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म ना किया हो, लेकिन शाहरुख-गायत्री का काम सबने पसंद किया था.

फैंस गायत्री को मूवीज में और देखना चाहते थे लेकिन उन्होंने 2005 में बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय संग शादी के बाद इंडस्ट्री को टाटा-बाय बाय कह दिया था. 

2004 के बाद से गायत्री स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. एक्ट्रेस होने के साथ वो मॉडल और वीडियो जॉकी भी रहीं. गायत्री ने साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल जीता था. 

उन्होंने मिस इंटरनेशनल 2000 में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था. मॉडलिंग में करियर बनाने के बाद 2004 में स्वदेश से एक्टिंग डेब्यू किया और अगले साल इंडस्ट्री छोड़ दी.

गायत्री की स्कूलिंग नागपुर के Mount Carmel High School से हुई. उन्होंने मंबुई के Sydenham कॉलेज से पढ़ाई की. कॉमर्स में डिग्री ली. वो कई ऐड्स में नजर आ चुकी हैं. 

उनके पति विकास, ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. गायत्री के दो बच्चे हैं. वो ऋतिक रोशन, सोनाली बेंद्रे, सुजैन खान संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

गायत्री सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं. उनका इंस्टा अकाउंट प्राइवेट है. गायत्री कई दफा फैशन शो में स्पॉट की गई हैं.

गायत्री फिलहाल एक हादसे की वजह से चर्चा में हैं. उनकी कार इटली में हादसे का शिकार हो गई. वो अपने पति संग लेम्बोर्गिनी में ट्रैवल कर रही थीं. 

कपल हादसे में बाल-बाल बचा. मगर फरारी कार में सवार एक स्विस दंपती की मौत हो गई. इस भयानक हादसे का वीडियो वायरल है.