'मेरे मरने के बाद...कैमरा घर पर रहने देना', पैप्स पर भड़का एक्टर, लिखा- इंसानियत बेच खाई

30 June 2025

Credit: @suyyashrai/shefalijariwala

सिद्धार्थ शुक्ला हो या शेफाली जरीवाला... सेलेब्स के मौत की असंवेदनशील कवरेज को लेकर हर बार पैप्स को खरी खोटी सुनने को मिली है. बावजूद इसके वो सुधरे नहीं हैं.

पैप्स पर भड़के सुयश

शेफाली की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को कवर करने की होड़ में पैप्स की तरफ से जो असंवेदनशीलता बरती गई, कई सेलेब्स इसकी आलोचना कर चुके हैं.

टीवी एक्टर सुयश राय ने पैप्स की क्लास लगाते हुए अहम पोस्ट किया है. एक्टर ने गुस्से में कहा कि उनकी डेथ के बाद संवेदना देने आएं तो सभी कैमरा घर पर रखकर आएं.

वो लिखते हैं- कल जब कभी मैं जाऊं... तो मुझे रहने देना...मुझे मेरे घरवालों को...मुझे प्यार करने वालों को ऐसे ही रहने देना.

''और अगर तुम मुझे प्यार करने वालों में से हो... तो आना, जरूर आना...लेकिन कैमरा घर रहने देना. ''

कैप्शन में सुयश ने लिखा- मैंने ये तब लिखा था जब सिद्धार्थ शुक्ला ने हमारा साथ छोड़ा था. पता नहीं मैं क्यों सोच रहा था कि मीडिया को एहसास होगा.

उन्हें मालूम पड़ेगा कि सिद्धार्थ की मां और शहनाज संग उन्होंने कैसा बिहेव किया था. लेकिन नहीं... मैं गलत था. मैं लंबे समय से ऐसे वीडियो देख रहा हूं, जहां ये लोग फैमिली के पीछे भागते हैं और पूछते हैं- कैसा फील कर रहे हो?

घरवालों से पूछते हैं- कैसा लग रहा है आपको? इंसानियत...ईमान...सब बेच खाया है. आप लोगों को शर्म आनी चाहिए.

सुयश की इस पोस्ट को यूजर्स और सेलेब्स ने सपोर्ट किया है. वर्कफ्रंट पर, सुयश ने ये है आशिकी, गीत, पहरेदार पिया की जैसे शोज किए हैं. लंबे समय से वो स्क्रीन से दूर हैं.