10 Feb, 2023

सुजैन खान के बाद बहन फराह खान का हुआ तलाक, 24 साल पहले हुई थी शादी

सुजैन खान की बहन का हुआ तलाक

बॉलीवुड गलियारों से एक बुरी खबर सामने आई है. सुजैन खान की बहन फराह खान अली का तलाक हो गया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

फराह ने इंस्टा पोस्ट के जरिए अपनी शादी टूटने की ऑफिशियल जानकारी दी है. फराह ने डीजे अकील संग फोटो शेयर की है. 

कैप्शन में फराह ने लिखा- हम ऑफिशियली अपना तलाक अनाउंस कर रहे हैं और हम इसके बारे में खुश हैं.

हम एक-दूसरे को आगे की जर्नी के लिए ढेर सारा प्यार, खुशियां और लक विश करते हैं. हम हमेशा हमारे खूबसूरत बच्चों (अजान-फिजा) के पेरेंट्स रहेंगे, कुछ नहीं बदलेगा.

हम दोनों ने अभी तक साथ में जो समय बिताया, उसके लिए हम ग्रेटफुल हैं. इस पोस्ट के साथ फराह ने पति संग स्माइल करते हुए फोटोज शेयर की हैं.

फराह की शादी टूटने की इस अनाउंसमेंट पर उनकी बहन सुजैन खान का रिएक्शन आया है. उन्होंने लिखा- लव यू बोथ. साथ में हार्ट इमोजी बनाए.

ट्विंकल खन्ना, दीया मिर्जा, भावना पांडे, कुब्रा सैत जैसे कई सेलेब्स ने डीजे अकील और फराह को सारा प्यार भेजा है. सभी ने हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं. 

फराह और डीजे अकील की शादी 1999 में हुई थी. शादी के 24 साल बाद उन्होंने रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया है. 

फराह दिग्गज एक्टर संजय खान की बेटी हैं, जायद खान और सुजैन खान की बहन हैं. उनके एक्स हसबैंड अकील अली जाने माने डीजे हैं. 

फराह से पहले उनकी बहन सुजैन खान का भी तलाक हुआ था. सुजैन की ऋतिक रोशन संग शादी टूटी थी. आज ऋतिक और सुजैन लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.