ऋतिक से जुदा होने के ख्याल से डरती थीं सुजैन खान, हुआ तलाक, बॉयफ्रेंड संग जी रहीं जिदंगी

18 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक थे. दोनों की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल रोमांस से कम नहीं थी. 

सुजैन खान का वायरल वीडियो

करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 1 के एक एपिसोड का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सुजैन और शाहरुख खान की पत्नी गौरी नजर आ रही हैं. 

वीडियो में करण जौहर सुजैन से पूछते हैं कि "अगर ऋतिक को किसी और से प्यार हो जाए तो क्या करोगी" इसके जवाब में सुजैन कहती हैं कि "मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करती हूं कि अगर कभी ऐसा हो कि मैं किसी कारण से ऋतिक के साथ नहीं हूं." 

सुजैन बताती हैं, "मैं ऋतिक के बिना अपनी लाइफ इमेजिन ही नहीं कर सकती. मैं उनके बिना जी ही नहीं सकती क्योंकि मैं उनसे बहुत अटैच्ड हूं."

ऋतिक और सुजैन की शादी दिसंबर 2000 में हुई थी, जिससे उनके दो बेटे हैं, पर 14 साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. उनके इस डिसीजन से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग चौंक गए थे.

ऋतिक और सुजैन का नवंबर 2014 में डिवोर्स हो गया था. हालांकि अब भी दोनों मिलकर अपने बेटों ऋदान और ऋहान की परवरिश कर रहे हैं. कई बार दोनों साथ में फैमिली इवेंट्स में नजर आते हैं. 

सुजैन से तलाक लेने के बाद ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इन दोनों को कई बार साथ में देखा जाता है.

वहीं सुजैन भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. वो एक्टर अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. दोनों की मुलाकात उनके टीवी इंडस्ट्री के फ्रेंड के जरिए हुई थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऋतिक जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ पहली बार दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी.