14 साल में टूटी शादी, EX हसबैंड ऋतिक संग मिलकर बेटों की परवरिश कर रहीं सुजैन, दे रहीं कैसे संस्कार?

15 June 2025

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद भी एक दूसरे संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों साथ मिलकर अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. 

क्या बोलीं सुजैन?

हाल ही में ईटाइम्स के एक इवेंट ने सुजैन ने एक्स हसबैंड ऋतिक संग अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग करने पर बात की. 

सुजैन ने कहा- हमारे बच्चे बहुत क्रिएटिव हैं. मेरे दोनों बेटे क्रिएटिविटी के मामले में दूसरे स्तर पर हैं.

इसलिए मुझे लगता है कि मेरे परिवार का सपोर्ट और खासतौर पर मेरे को-पेरेंट के रूप में ऋतिक का सपोर्ट मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं बहुत आभारी और बहुत ब्लेस्ड महसूस करती हूं. 

सुजैन खान ने बताया कि उनका बेटा ऋदान 5 साल की उम्र से ही आर्टिस्ट है. दूसरी ओर, उनके बेटे ऋहान को म्यूजिक में इंटरेस्ट है और वो इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसलिए वो बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.

सुजैन ने कहा कि अलग-अलग सांस्कृतिक बैकग्राउंड होने के बावजूद उन्होंने और ऋतिक ने हमेशा अपने बच्चों को कला, संस्कृति और विरासत के बारे में सिखाया है. 

बता दें कि सुजैन और ऋतिक ने साल 2000 में शादी रचाई थी. इस शादी से कपल के दो बेटे हैं. मगर 14 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.