18 June 2025
Credit: Instagram
एक्टर जायद खान को फिल्म 'मैं हूं ना' के लिए जाना जाता है. हालांकि, उनके करियर को वो उड़ान नहीं मिल पाई, जिसकी हर एक्टर को उम्मीद होती है.
अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जायद खान ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की. जायद खान की बात करें तो वो एक्टर और निर्देशक संजय खान के बेटे और सुजैन खान के भाई हैं.
जायद रईस खानदान से ताल्लुक रखते हैं. मगर एक वक्त ऐसा आया था जब उनके परिवार ने काफी तंगी का सामना किया था. लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने अपने मुश्किल दिनों को याद किया.
सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में जायद खान ने बताया कि एक बार उनके पिता के फिल्म सेट पर भयंकर आग लग गई थी. इस आग में जायद के पिता संजय खान गंभीर रूप से जल गए थे. साथ ही उन्हें तगड़ा नुकसान भी हुआ था.
जायद ने इसपर कहा- उस समय परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. उस आग में बहुत लोगों की जान गई थी. तब कोई पॉलिसी भी नहीं थी. मैंने अपनी मां और बहनों को उस समय काफी दर्द में देखा था.
जायद ने आगे कहा- हमें उस समय गाड़ियां बेचनी पड़ीं. हम ऑटो या टैक्सी लेते थे. हमें घर भी गिरवी रखना पड़ा था.
ऐसे समय में पता लगता है कि आपका सच्चा दोस्त कौन है. जब हम उस सिचुएशन से बाहर निकले तो हमने फिर से नई कारें खरीद ली थीं.