'बस कर न', पैप्स पर चिल्लाए सुजैन खान के BF, क्यों हुए इरिटेट? देखती रह गईं ऋतिक की Ex वाइफ, Video

13 JULY 2025

PC: Social Media, Sussanne Khan Instagram

ऋतिक रोशन संग तलाक के बाद सुजैन खान लाइफ में आगे बढ़ गई हैं. सुजैन बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग लाइफ के हर मोमेंट को एन्जॉय कर रही हैं. 

पैप्स पर भड़के अर्सलान

PC: Sussanne Khan Instagram

सुजैन खान अक्सर अपने बॉयफ्रेंड संग स्पॉट की जाती हैं. वेकेशन से लेकर पार्टी तक, दोनों हमेशा साथ नजर आते हैं. अब कपल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खास वजह से वायरल हो रहा है.

VC: Filmygyan

वीडियो में देख सकते हैं सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी का हाथ थामें अपनी कार की तरफ जा रही हैं. तभी पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. 

PC: Filmygyan

पैपराजी के लगातार कैप्चर करने पर सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भड़क जाते हैं. वो गुस्से से पैपराजी से कहते हैं- बस ना...अब बंद कर ना. 

PC: Sussanne Khan Instagram

इस दौरान सुजैन खान ने खुद को रिलैक्स रखा. वो पैपराजी को गुडनाइट बोलकर चली गईं. हालांकि, अर्सलान का पैपराजी को एटीट्यूड दिखाना यूजर्स को पसंद नहीं आया. यूजर्स अर्सलान को खरी-खोटी सुना रहे हैं.  

PC: Sussanne Khan Instagram

सुजैन की बात करें तो ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में वो सुपर स्टनिंग लगीं. ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप में सुजैन का लुक देखने लायक है.

PC: Sussanne Khan Instagram

बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन ने साल 2000 में शादी रचाई थी. फिर 2014 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. तलाक के बाद सुजैन को अर्सलान में नया प्यार मिल गया है. 

PC: Sussanne Khan Instagram