पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन इंडस्ट्री की सुपरफिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अपने फिटनेस वीडियो के जरिए वो सभी को फिट रहने के लिए मोटिवेट करती हैं.
एक बार फिर सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटी अलीशा के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, 36 दिन बीत चुके हैं. मुझे ट्रेनिंग की परमिशन मिल चुकी है. जल्द ही आर्या की शूटिंग के लिए जयपुर निकल रही हूं.
आगे वो लिखती हैं, ये लोग मेरे काफी करीब हैं, जो मुझे सपोर्ट कर रहे हैं और मुझे मेरे जोन में वापस लाने में मदद कर रहे हैं. अलीशा और रोहमन ढेर सारी Kisses, मैं तुम लोगों से बहुत प्यार करती हूं.
सुष्मिता सेन का ये कैप्शन पढ़ने के बाद फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. लोग सोच में पड़ गए हैं कि क्या रोहमन और सुष्मिता फिर से एक हो गए हैं या फिर ये दोस्ती है.
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, काश ये फिर से साथ आ जाएं. वहीं दूसरे ने लिखा, ये साथ में कितने क्यूट लगते हैं. वहीं कई लोग कह रहे हैं ये फिर से रिलेशनशिप में आ गए हैं.
पिछले साल सुष्मिता सेन ने रोहमन से अलग होने का ऐलान किया था. ये भी कहा था कि वो लोग अच्छे दोस्त बने रहेंगे. फिलहाल इनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है, ये तो वो ही बता सकते हैं.
सुष्मिता सेन जब भी किसी मुश्किल में होती हैं. रोहमन शॉल साये की तरह उनके साथ चलते दिखते हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आया था.
सुष्मिता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से उस मुश्किल वक्त का जिक्र किया. एंजियोप्लास्टी के बाद अब वो एक बार फिर वर्कआउट करने में बिजी हो चुकी हैं.