21May, 2023 PC: Instagram


18 की उम्र में 77 देशों को हराकर मिस यूनिवर्स बनी थीं सुष्मिता, 29 साल बाद बोलीं- आंखों में खुशी के आंसू...

सुष्मिता के लिए खास है 21 मई का दिन

ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन के लिए 21 मई की तारीख उनके दिल के काफी करीब है, क्योंकि 29 साल पहले इसी दिन सुष्मिता मिस यूनिवर्स बनी थीं. 

Pic Credit: Getty Images


साल 1994 में 21 मई के दिन ही सुष्मिता ने 77 देशों के कंटेस्टेंट्स को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था.  मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम करके दुनियाभर में भारत का नाम ऊंचा किया था. 


सुष्मिता सेन ने अब अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर करके अपने विनिंग मोमेंट को याद किया है. 


एक्ट्रेस ने 29 साल पुरानी अपनी एक थ्रोबैक मोनोक्रॉम फोटो शेयर की है. फोटो में वो शॉर्ट हेयर में दिखाई दे रही हैं

एक्ट्रेस अपने चेहरे के दोनों तरफ हाथ रखकर कैमरे में देखकर पोज दे रही हैं. ये फोटो तब की है, जब एक्ट्रेस 18 साल की थीं. 

फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ये फोटो 29 साल पुरानी है, जिसे महान फोटोग्राफर Prabuddha Dasgupta ने क्लिक किया था. 

'उन्होंने 18 साल की लड़की को खूबसूरती से कैमरे में कैप्चर करते हुए कहा था- तुम पहली मिस यूनिवर्स हो, जिसका मैंने शूट किया है.' 

'फोटोग्राफर की इस बात पर मैंने गर्व से बोला था-मैं भारत की पहली मिस यूनिवर्स हूं.'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- अपने देश को रिप्रेजेंट करना और जीतना इतना बड़ा सौभाग्य है कि आज 29 साल बाद भी मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं. 

'मैं इस दिन को गर्व के साथ याद करती हूं, क्योंकि इतिहास गवाह है कि भारत ने 21 मई 1994 को फिलीपिंस में पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था.' 

सुष्मिता सेन की बात करें तो वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.