48 साल की सुष्मिता कब करेंगी शादी? Ex बॉयफ्रेंड संग दोस्ती पर बोलीं- मर्यादा में रहना...

5 April 2024

Credit: Instagram

सुष्मिता सेन अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा से चर्चा में रही हैं. ब्रेकअप के बाद भी वो एक्स रोहमन शॉल संग अक्सर देखी जाती हैं.

सुष्मिता के अफेयर्स

एक इंटरव्यू में सुष्मिता से एक्स बॉयफ्रेंड संग दोस्ती और शादी पर सवाल पूछे गए. जानते हैं एक्ट्रेस ने इसके जवाब में क्या कहा.

Indulge से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि एक्स के साथ दोस्ती रखी जा सकती है. लेकिन ये मुश्किल और कंफ्यूजिंग है.

बहुत से लोग एक्स संग दोस्ती करते हैं लेकिन ये नहीं जानते कहां दायरा सीमित रखना है. कहां बाउंड्री बनानी है.

वो कहती हैं- एक्स संग दोस्ती संभव है मैंने ये होते हुए देखा है. मैं अपनी लाइफ में भी ऐसा कर खुद को ब्लेस्ड मानती हूं.

शादी के बारे में सुष्मिता ने कहा अगर उन्हें सही इंसान मिला, वो सभी गुण मिले जो वो चाहती हैं, तो शादी जरूर कर लेंगी.

सुष्मिता ने टूटे रिश्तों पर बात करते हुए कहा- जो भी फैसले वो लेती हैं, चाहे वो दुख दे, धोखा दे, कभी खुद की ही क्यों ना गलती हो.

 मैटर ये करता है ये जानना कि वो रिश्ता आपके लिए नहीं था. रिश्ता कितना भी लंबा चले वो आपको कुछ सिखा जाता है. आप जिंदगी में सीखते हो और मूवऑन करते हो.

सुष्मिता का नाम रोहमन शॉल, ललित मोदी, वसीम अकरम, विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, इम्तियाज खत्री, संजय नारंग, बंटी सचदेवा संग जुड़ चुका है.