सुष्मिता सेन को आए हार्ट अटैक की खबर ने फैन्स के बीच हलचल मचा दी है. हर कोई उनके बेहतर हेल्थ की दुआएं मांग रहा है.
सुष्मिता सेन ने पिता की फोटो और उनके Wise Words के साथ एक पोस्ट कर पूरी जानकारी दी.
सुष्मिता ने बताया कि उनका एंजियोप्लास्ट हुआ, स्टेंट लगे. डॉक्टर्स ने बताया कि उनका दिल वाकई में बड़ा है.
सुष्मिता पहले भी एक जानलेवा दौर से गुजर चुकी हैं. एक्ट्रेस को एक हॉर्मोनल बीमारी हो गई थी. इसकी वजह से वो 4 साल तक इंडस्ट्री से दूर रही थीं.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें एडिसन नाम की बीमारी हुई थी, और जिंदा रहने के लिए हर 8 घंटे में स्टेरॉयड लेनी पड़ती थी.
इस स्टेरॉयड ने उनके शरीर और मन पर बेहद बुरा असर डाला था. उनके आंखों के नीचे गहरे काले घेरे हो गए थे.
सुष्मिता के बाल भी बेहद झड़ने लगे थे. उन्होंने बताया था कि उनकी आंखें सूजी हुई रहती थी. वो हर दिन इरिटेट होती थीं.
सुष्मिता ने कहा - मैं दो बच्चों की मां हूं. मुझे उन्हें पालना है. मैं पागल हो जाती थी. हर दिन बीमारी के साथ जीना बेहद बुरा एहसास होता है. वो सिचुएशन ट्रॉमेटिक थी.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं हारी हुई सुष्मिता नहीं कहलाना चाहती थी. मैंने नानचाकू के साथ मेडिटेशन किया. मुझे मेरे गुस्से से बाहर निकलने में मदद मिली और मैं ठीक हो पाई.