फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सुष्मिता सेन इन दिनों कई खुलासे कर रही हैं. हाल ही में एक और किस्से का जिक्र किया जब उनकी बेटी के किए सवाल से एक्ट्रेस का भ्रम टूट गया.
क्यों एक्टिंग से दूर हुईं सुष्मिता
सुष्मिता ने बताया कि एक बार उनकी बेटी ने ऐसा सवाल किया कि उन्हें समझ आया कि वो अपनी लाइफ में क्या मिस कर रही हैं.
सुष्मिता बोलीं- आप अपनी जिंदगी में कभी किसी एम्बिशन को रेस्ट मोड पर नहीं लाते हो. आप बस किसी और चीज को प्रायोरिटी देने लगते हो.
एक समय पर मैं एक बेहद छोटी सी बच्ची की मां थी. जिसे मेरे डेडिकेटेड समय की जरूरत थी. मैं उसे अकेला नहीं छोड़ सकती थी.
वो उसके ग्रोथ की उम्र है. एक बात आपको बताती हूं मैं. अलीसा सेन जब 8 साल की हुईं तो उसने मुझसे एक सवाल पूछा.
अलीसा ने पूछा क्यों लोग आपके साथ फोटोज खिंचवाते हैं. क्योंकि आपको पता है, मैं थोड़ी फेमस हूं. फिर उसने पूछा- किस बात के लिए. तो मैंने कहा- मैं मिस यूनिवर्स थी. मैं एक्टर हूं.
फिर वो बोली- हट, मैंने कभी आपको एक्टिंग करते नहीं देखा. उसकी बातों से मुझे रिमांइडर मिला. कि बस बहुत हो गया घर पर बैठना.
अब काम पर वापस चलो. उसने मुझे याद दिलाया. फिर मैंने सबको कॉल किया कि मैं काम पर वापस आने को तैयार हूं.
सुष्मिता सेन हाल ही में ताली वेब सीरीज में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने ट्रांसजेंडर एक्टीविस्ट श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाया है.