जब ट्रंप की कंपनी में काम कर रही थीं सुष्म‍िता सेन, म‍िलने से किया इनकार...

13 AUG 2025

Photo: PTI

1994 की मिस यूनिवर्स विनर सुष्मिता सेन ने 2010 से 2012 तक इस ब्यूटी पेजेंट ऑर्गनाइजेशन की फ्रेंचाइजी को संभाला था. उस दौरान एक्ट्रेस का यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से भी पाला पड़ा था. 

ट्रंप से नहीं मिली थीं सुष्मिता

Photo: Instagram @sushmitasen47

क्योंकि ट्रंप तब उस ऑर्गनाइजेशन के मालिक थे. सुष्मिता ने बताया था कि उन्हें खुद कॉल करके ये ऑफर दिया गया था. वो बोलीं- उन्होंने कॉल करके पूछा था- क्या आप ये फ्रैंचाइजी लेना चाहेंगी? 

Photo: PTI

सुष्मिता बोलीं,'मैं हैरान रह गई और बोली, क्या? सच में? ये तो मेरे लिए सपने जैसा है. मैंने ये फ्रैंचाइजी लेते वक्त एक काफी सख्त कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. 

Photo: PTI

और क्योंकि उस समय इसके मालिक डोनाल्ड ट्रंप थे, ये काम आसान या मजेदार बिल्कुल नहीं था. सुष्मिता ने साफ किया कि डोनाल्ड ट्रंप उनके सीधे बॉस नहीं थे. 

Photo: PTI

एक्ट्रेस ने बताया कि, 'खुशकिस्मती से उस वक्त मेरे बॉस केवल पैरामाउंट कम्युनिकेशन्स और मैडिसन स्क्वायर गार्डन थे, ट्रंप नहीं.'

Photo: PTI

'क्योंकि जब मैं मिस यूनिवर्स में साल भर तक नौकरी करती थी, तब मिस यूनिवर्स उन दोनों के पास था. मैं डोनाल्ड ट्रंप के ऑर्गनाइजेशन के फ्रैंचाइजी की मालकिन थी.'

Photo: PTI

हालांकि उनकी ट्रंप से फ्रैंचाइजी के जरिए मुलाकात हुई, लेकिन उन्होंने ट्रंप के बारे में ज्यादा बात करने से मना कर दिया और कहा, "ये जरूरी नहीं है.''

Photo: Instagram @sushmitasen47

'कुछ लोग अपनी उपलब्धियों या ताकत के कारण नहीं, बल्कि अपनी हस्ती के कारण छाप छोड़ते हैं. ट्रंप उन लोगों में से नहीं हैं.'

Photo: Instagram @sushmitasen47

मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप 1996 से 2015 तक मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के मालिक रहे थे. राजनीति में आने से पहले वो एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं. अब वो दूसरी बार यूएस के राष्ट्रपति बने हैं.

Photo: PTI