4 APRIL
Credit: Instagram
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जिन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया और अपनी जिंदगी को जिया है.
एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां उन्होंने अपने इन्हीं तरीकों का नमूना पेश किया और बताया कि कैसे उनसे उनकी बच्ची के पिता का नाम पूछा गया था.
सुष्मिता ने कहा- जो आखिरी उदाहरण था वो एक 29 साल की तलाकशुदा महिला का था. आपको हमेशा पिता के नाम की जरूरत पड़ती है.
आप भारत में पिता के नाम बिना पासपोर्ट बनवा ही नहीं सकते, इतना ही नहीं कोई लीगल डॉक्यूमेंट्स नहीं बना सकते.
आखिरकार वो कानून बदल गया. क्योंकि मैं 24 की उम्र में मां बनी थी. वो भी ऐसी मां जो कि फर्टाइल है, कंसीव कर सकती है.
हालांकि बहुत सारी बाधाएं तब भी थीं. लेकिन मुझे अब भी कई तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं, पासपोर्ट ऑफिस तक में भी.
मैं वहां गई और मुझसे पूछा गया बच्ची के पिता का नाम. मैंने कहा अरे भईया लिखा है, मैं मां हूं, आप वहां पर डैश लिख दीजिए ना. तो मैं कोर्ट चली गई.
कोर्ट की तरफ से पासपोर्ट ऑफिस को एक लेटर गया जो कि मेरा फेवरेट है. इसमें लिखा था आप पर कोर्ट की अवमानना में लिप्त पाया जाएगा, अगर आप मां का नाम नहीं लिखते हैं.
सुष्मिता उस दिन बहुत खुश हुई थीं. उन्होंने समाज के लिए एक उदाहरण जो सेट कर दिया था.