15 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हार्ट अटैक सर्वाइव करने के बाद काम पर लौटीं सुष्मिता, जयपुर में शुरू हुआ 'आर्या 3' का शूट

काम पर लौटीं सुष्मिता

सुष्मिता सेन अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मार्च में उन्होंने ऐलान किया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई.

अब सुष्मिता के ऑपरेशन को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. एक्ट्रेस पहले से ज्यादा ताकतवर हो चुकी हैं. ऐसे में उन्होंने काम पर वापसी कर ली है.

सुष्मिता सेन ने अपनी हिट वेब सीरीज 'आर्या' के सीजन 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. शो जयपुर में शूट हो रहा है.

शूट पर वापस लौटकर सुष्मिता सेन ने अपना एक लाइव वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि वो बहुत सारी एक्सरसाइज और हीलिंग के बाद वापस आई हैं.

एक्ट्रेस ने फैंस को उनके लिए दुआ मांगने के लिए शुक्रिया भी कहा. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे आपके उस प्यार की जरूरत है, जो एनर्जी और प्रोत्साहन से भरा हो.'

मार्च में सुष्मिता सेन ने खुलासा किया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसके बाद अस्पताल में उनका इलाज हुआ. ऑपरेशन के बाद सुष्मिता घर पर आराम कर रही थीं. अब वो फुल एक्शन मोड में वापस लौट आई हैं.

वेब सीरीज 'आर्या' के सीजन 3 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. उम्मीद है कि एक बार फिर सुष्मिता का दमदार अवतार इसमें नजर आएगा.