ललित मोदी संग सुष्मिता का रोमांस
सुष्मिता सेन के फैन्स के लिए खुशखबरी है. ललित मोदी को एक्ट्रेस डेट कर रही हैं.
दोनों हाल ही में मालदीव और सर्दीनिया में वेकेशन एन्जॉय कर लंदन लौटे हैं.
ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग रोमांटिक फोटोज शेयर कर रिलेशनशिप का ऐलान किया है.
फोटोज में साफ झलक रहा है कि दोनों एक-दूजे के प्यार में डूबे हुए हैं.
ललित मेदी ने तो सुष्मिता सेन को अपना 'पार्टनर इन क्राइम' और 'माई लव' तक कह दिया है.
हालांकि, दोनों की पहले शादी की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में ललित ने क्लियर किया कि वह डेट कर रहे हैं.
सुष्मिता सेन और ललित मोदी के फैन्स ट्विटर पर मीम्स बनाने लगे हैं.
मीम्स कई ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. वैसे हम तो दोनों को रिश्ते की बधाई देते हैं.