यूएस की जमा देने वाली ठंड में सुष्मिता ने सलमान संग शूट किया था गाना, हुई हालत खराब

9 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सुष्मिता सेन अपने शो 'आर्या सीजन 3 अंतिम वार' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने बॉलीवुड में काम करने को लेकर बात की. एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान संग शूटिंग के दिन को याद किया.

सुष्मिता ने शूट किया गाना

सलमान खान के साथ सुष्मिता सेन की अच्छी दोस्ती है. दोनों बरसों से एक दूसरे को जानते हैं. सलमान के साथ फिल्म 'बीवी नंबर 1' में सुष्मिता दिखी थीं, जिसमें उन्होंने 'चुनरी चुनरी' नाम का गाना भी किया.

इंटरव्यू में इस गाने को लेकर बात करते हुए सुष्मिता ने बताया कि यूएस में भारी ठंड के बीच इसकी शूटिंग हुई थी. ऐसे में एक्ट्रेस की हालत खराब हो गई थी. उन्होंने कहा, 'हम वहां ठंड में जम रहे थे.'

'गाने पर अगर आप ध्यान दें तो सलमान ने पोलो नेक और ब्लेजर पहनी हुई है. फिर उन्होंने इनर्स भी पहनी है और येलो सूट भी इस सारी लेयरिंग के साथ पहना हुआ है. और मैं लहंगा-चोली में जम रही थी.'

इसके साथ ही गाने के बारे में सुनकर सुष्मिता का रिएक्शन क्या था ये भी उन्होंने बताया. एक्ट्रेस ने कहा, 'जब डेविड (धवन) ये गाना मेरे पास लाए तो मैंने कहा- ये क्या गाना है. उन्होंने कहा- हिट गाना है और क्या है.'

सुष्मिता ने सलमान से पूछा था कि उन्हें ये गाना हिट लगता है और उन्होंने हां कहा था. एक्ट्रेस ने बताया कि 1999 में रिलीज होने के बाद ये गाना सुपरहिट हुआ था. ये हर शादी में बजता था और आज भी बज रहा है.

सुष्मिता ने इससे पहले बताया था कि फिल्म 'बीवी नंबर 1'के सेट पर डायरेक्टर डेविड धवन उन्हें हील न पहनने को कहते थे, क्योंकि सलमान  उनसे हाइट में छोटे हैं. लेकिन सलमान ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया.