18 July, 2022 (Photos: Sushmita /Lalit Instagram)

गोल्ड डिगर बुलाने पर भड़कीं सुष्मिता सेन

ललित मोदी संग रिलेशन पर उड़ रहा सुष्मिता का मजाक. लोग बुला रहे गोल्ड डिगर.

(Photos: Sushmita /Lalit Instagram)

गोल्ड डिगर बुलाए जाने पर अब सुष्मिता ने रिएक्ट किया. हेटर्स को दिया जवाब. 

(Photos: Sushmita /Lalit Instagram)

एक्ट्रेस ने मोनोकनी में फोटो शेयर कर ट्रोल्स को जवाब दिया. वे पूल में रिलैक्स कर रही हैं.

(Photos: Sushmita /Lalit Instagram)


सुष्मिता ने लिखा- देखकर दिल टूटता है हमारे आसपास की दुनिया कितनी नाखुश और दुखी होती जा रही. 

(Photos: Sushmita /Lalit Instagram)
(Photos: Sushmita /Lalit Instagram)

''तथाकथित बुद्धिजीवी अपनी मूर्खता के साथ, इग्नोरेंट अपनी चीप और फनी गॉसिप्स के साथ मेरे कैरेक्टर के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं.''

''मुझे गोल्ड डिगर बता रहे. मैं गोल्ड से ज्यादा हीरे को खोजती हूं. आज भी इसे अपने लिए खुद ही खरीदती हूं.''

(Photos: Sushmita /Lalit Instagram)

 सुष्मिता सेन ने अपने शुभचिंतकों और सपोर्ट्स का आभार जताया. बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं.

(Photos: Sushmita /Lalit Instagram)

उम्मीद है सुष्मित के इस जवाब के बाद उन्हें गोल्ड डिगर बुलाने वालों की बोलती बंद होगी. 

(Photos: Sushmita /Lalit Instagram)
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More