हाथों में कलीरे-चेहरे पर घूंघट, गोल्डन लहंगे में 'दुल्हन' बनीं सुष्मिता, क्यों हुईं ट्रोल?

5 May 2024

Credit: Instagram

शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को एक इवेंट में रैंप वॉक करते देखा गया.

 क्यों ट्रोल हुईं सुष्मिता?

रैंप वॉक के दौरान एक्ट्रेस गोल्डन कलर के ब्राइडल आउटफिट में दिखाई दीं, जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की थी. 

फैशन शो में एक्ट्रेस ने दुल्हन की तरह चेहरे पर घूंघट डालते हुए एंट्री ली.

माथे पर बिंदी, हाथों में कलीरें और मांग टीका लगाये सुष्मिता दुल्हन की तरह नजरें झुकाएं दिखाई दे रही थीं.

एक्ट्रेस को एक बार जिसने देखा बस वो देखता रह गया. हालांकि, कुछ यूजर्स को उनका ये लुक समझ नहीं आया.

एक ने लिखा- ये कैसा आउटफिट है, लहंगा कम और शेरवानी ज्यादा लग रहा है. दूसरे ने लिखा कि सुष्मिता के चेहरे को क्या हुआ है, लगता है बोटोक्स का असर हो रहा है.

किसी ने कहा कि एक्ट्रेस ने नोज सर्जरी कराई है. इनमें से कुछ ने कहा कि सुष्मिता आप खूबसूरत हैं, लेकिन इस आउटफिट में अच्छी नहीं लग रही हैं.

हालांकि, सुष्मिता के चाहने वालों की कमी नहीं नजर आई. फैन्स ने कमेंट में उन्हें सपोर्ट करते हुए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया.