11 March, 2023 Photos: Instagram

दो हफ्ते पहले आया हार्ट अटैक, अब सुष्मिता ने किया रैंप वॉक, येलो लहंगे में लगीं क्वीन

 सुष्मिता ने किया रैंप वॉक

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने दो हफ्ते पहले एक शॉकिंग न्यूज शेयर की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, लेकिन अब वो ठीक हैं. 

सुष्मिता सेन की पोस्ट ने फैंस को चिंता में डाल दिया था. पर अब मुस्कुराने का वक्त आ चुका है. एक्ट्रेस फिट और फाइन होकर फैशन शो में रैंप वॉक करती नजर आईं. 

'लैक्मे फैशन वीक' में सुष्मिता सेन ने येलो कलर का लहंगा पहनकर फैशन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए रैम्प वॉक किया. 

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुष्मिता सेन पूरे स्टाइल और कॉन्फिडेंट के साथ रैंप वॉक कर रही हैं. सुष्मिता ने स्टेज पर ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग ताली बजाने पर मजबूर हो गए. 

 येलो कलर के लहंगा और ओपन हेयर में सुष्मिता सेन बेहद गॉर्जियस नजर आईं, उन्होंने चेहरे पर स्माइल रखते हुए पूरे ग्रेस के साथ रैंप वॉक किया. 

एक्ट्रेस ने किसी भी तरह ये अंदाजा नहीं लगने दिया कि उन्हें कुछ दिन पहले ही हार्ट अटैक आया था. 

फैंस सुष्मिता सेन का ये जोश देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि ये हमें इंप्रेस करने में फेल हुई हों. 

वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि इसलिए वो सुष्मिता हैं. किसी ने फैन ने कहा कि लीजेंड. कई फैंस पूर्व मिस यूनिवर्स को क्वीन का खिताब दे रहे हैं. 

 रैंप वॉक करने के बाद सुष्मिता ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि फैशन शो करके उन्हें मजा आया और वो खुश हैं. इसके लिए उन्होंने शो स्टॉपर और डिजाइनर अनुश्री का शुक्रिया अदा  किया. 

सुष्मिता सेन की हिम्मत और खूबसूरती देखकर उनकी तारीफ में कुछ भी कहना कम लगता है.