समंदर किनारे सुष्मिता, ललित मोदी ने लिखा- Hot
ललित मोदी संग अफेयर के बाद से ही सुष्मिता सेन काफी चर्चा में आ चुकी हैं.
सुष्मिता ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख कर
सभी को अपनी लाइफ पर ध्यान देने
की नसीहत दे डाली थी.
सुष्मिता सभी बातों और ट्रोल्स की परवाह किए बिना अपनी जिंदगी मस्ती में जीती हैं.
हाल ही में इटली के सर्दीनिया की सैर पर गई एक्ट्रेस ने कई फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं.
सुष्मिता ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो मेडिटेरेनियन में छलांग लगाती दिख रही हैं.
समंदर में मछलियों के बीच आनंद लेती सुष्मिता इस दौरान व्हाइट शॉर्ट स्कर्ट और ब्लैक टैंक टॉप में नजर आईं.
सुष्मिता के इस पोस्ट पर उनके 'बॉयफ्रेंड' ललित मोदी ने भी कमेंट किया और कहा- हॉट लग रही हो.
सुष्मिता ने इससे पहले भी सर्दीनिया की कई फोटोज शेयर की थी, जिसपर ललित मोदी ने लिखा था कि वो इन तस्वीरों के इंतजार में थे.