15 साल छोटे Ex बॉयफ्रेंड संग एक्ट्रेस ने किया पैचअप? हुए रोमांटिक, PHOTOS

20 July 2024

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन काफी समय से एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग स्पॉट हो रही हैं. वो किसी इवेंट में जाएं या फिर पार्टी में रोहमन उनके साथ नजर आ रहे हैं. 

सुष्मिता का रोहमन से पैचअप?

हाल ही में एक इवेंट में सुष्मिता पहुंचीं. जहां रोहमन को भी देखा गया. पब्लिक में सुष्मिता को बचाते वो नजर आए. साथ ही इशारों-इशारों में कुछ बात करते भी दिखे. 

सुष्मिता, शिमरी ब्लैक को-ऑर्ड सेट में दिखीं. न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने लुक कम्प्लीट किया हुआ था. वहीं, रफ एंड टफ लुक में रोहमन नजर आए. 

पैपराजी को दोनों ने साथ में पोज दिए. जब इवेंट के लिए सुष्मिता अंदर जा रही थीं तो रोहमन ने उनका हाथ भी थामा. इस दौरान के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

जबकि, सुष्मिता ने कुछ साल पहले रोहमन के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया था. रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों से काफी अच्छी बॉन्डिंग है. 

एक्ट्रेस की बड़ी बेटी रेने, पेशे से एक्ट्रेस और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. वहीं, छोटी बेटी इटली में पढ़ाई पूरी करने के लिए गई हुई है. 

सुष्मिता ओटीटी की दुनिया में अच्छा काम कर रही हैं. कुछ महीनों पहले उनकी वेब सीरीज 'आर्या' का तीसरा सीजन आया था. फैन्स इंतजार कर रहे हैं, इसके नए एपिसोड्स का.